Ramanujganj : बेरहम शिक्षक नें गुस्से में भैंस चराने जा रहे बुजुर्ग को पीटा, बेदम पिटाई से लहूलुहान हुआ बुर्जग 500 मीटर तक जान बचा भागा...

Ramanujganj : बेरहम शिक्षक नें गुस्से में भैंस चराने जा रहे बुजुर्ग को पीटा, बेदम पिटाई से लहूलुहान हुआ बुर्जग 500 मीटर तक जान बचा भागा...

@रामानुजगंज//कमल चन्द साहू।।
ग्राम आरागाही में मामूली बात के लिए शिक्षक का गुस्सा भैंस चराने जा रहे बुजुर्ग व्यक्ति पर टूट पड़ा। शिक्षक ने जहां बुजुर्ग व्यक्ति के सिर पर गंभीर वार कर दिया वही भैंस चराने के लिए रखे बुजुर्ग व्यक्ति के पास डंडे को छीन कर डंडे से भी बुजुर्ग को मारा। घटना के बाद बुजुर्ग को तत्काल एम्बुलेंस से रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया वहीं घटना की रिपोर्ट थाने में भी दर्ज कराई गई। 
        
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम नवापारा के जोखन यादव उम्र 70 वर्ष आज सुबह 6:30 बजे के करीब भैंस लेकर जंगल की ओर चराने जा रहे था। इसी दौरान भैंस ग्राम पंचायत आरागाही में शिक्षक मनोज टोप्पो के घर के नजदीक सड़क के किनारे बने गड्ढे में पानी पीने लगी। जिसे मनोज के घर के लोगों ने मना किया कि वहां से पानी मत पिलाओ परंतु जोखन जो कम सुनते हैं वह नहीं सुन पाए। जिसके बाद मनोज आग बबूला होकर निकला और सीधे जाकर जोखन यादव के सिर में वार कर दिया, जिससे जोखन यादव के सिर में गंभीर चोट लगा। वहीं जोखन यादव जो हाथ में डंडा रखा था, उसी डंडे से बेदम पिटाई कर दी। घटना के बाद तत्काल एंबुलेंस से रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, वहीं घटना पर थाने में भी रिपोर्ट दर्ज कराइ गई।


लहूलुहान बुजुर्ग 500 मीटर चलकर गया अपने पुत्र के घर :

मनोज टोप्पो द्वारा टांगी से बुजुर्ग के सिर में गंभीर वार कर दिया गया था, जिससे खून की धारा बनने लगा। वहीं डंडे से भी बेदम पिटाई किया। उसके बाद भी 500 मीटर चलकर जोखन यादव अपने पुत्र के घर तक आया। जहां आकर बेहोश हो गया। इसके बाद ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

गड्ढे में मछली डाला गया था वहां भैंस का पानी पीना बना घटना का कारण :

जहां पर शिक्षक के द्वारा बुजुर्ग के सिर पर गंभीर वार किया गया, वहां पर छह माह पूर्व सड़क बना था। सड़क को बनाने के लिए मिट्टी सड़क पर डालने के लिए जेसीबी से गड्ढा किया गया था, उसी गड्ढे में मनोज टोप्पो के द्वारा मछली डाला गया था। जहां पर भैंस पानी पी रही थी, जो घटना का कारण बना।

बुजुर्ग को सुनाई कम देता था, जिस कारण मना करना सुन नहीं पाया :

गड्ढा में पानी देखकर भैंस पानी पीने लगी। जिसके बाद मनोज टोप्पो के घर से चिल्ला कर वहां से भैंस हटाने के लिए कहा गया, परंतु जोखन यादव सुन नहीं पाया, जिसके बाद गुस्से से तमतमा कर मनोज ने घटना को अंजाम दिया।
To Top