@मैनपाट//शशी रंजन सिंह।।
प्रदेश व्यापी धरना आंदोलन के द्वारा भाजपा नेता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय डॉ रमन सिंह जी और राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा जी पर झूठे FIR कर लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की आजादी की हत्या करने वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ आज थाना कमलेश्वर पुर,मैनपाट में भाजपा मंडल मैनपाट द्वारा धरना-प्रदर्शन कर गिरफ़्तारी देने हेतु पहुंचे, मण्डल के धरना प्रदर्शन में प्रभारी छत्तीसगढ़ प्रदेश के किसान मोर्चे के कोसाध्यछ माननीय अनिल अग्रवाल जी , आदिवासी मोर्चे के प्रदेश मंत्री माननीय अनुज एक्का भाजपा मंडल अध्यक्ष रजनीश पांडेय वरिष्ठ भाजपा नेता जमुना यादव जी अनिल सिंह जी, सूरजु यादव जी , देवनाथ उजन ने गिरफ्तारी की मांग करते हुए थाना के सामने धरना दिए।
आज के धरना कार्यक्रम में भाजपा जिला प्रभारी सोशल मीडिया फेसबुक/इंस्टाग्राम श्री मुनेश्वर यादव,भाजपा जिला सह प्रभारी सोशल मीडिया व्हाट्सएप टेलीग्राम श्री बालेश्वर यादव, पप्पू यादव,पिछड़ा वर्ग मोर्च अध्यक्ष शंकर यादव ,महेश यादव अंकित गुप्ता कर्मा टाशी, गणेश यादव धर्मस यादव ,अजित गुप्ता, शिवभूषण सोनवानी , ईश्वर चौधरी, आर डी चौहान ,विक्की सोनी,उपास यादव, अविनाश महंत सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।