इसे भी पढ़ा- इस जेल से 79 कैदियों को मिली पैरोल, 60 दिन में फिर करेंगे आत्मसमर्पण...
जमीन बेचने को लेकर हुआ पिता-पुत्र में विवाद :
कोतवाली टांडा क्षेत्र के लांबाखेड़ा गांव निवासी जयपाल सिंह नशे का आदी था. नशे की आदत में वो अपनी काफी जमीन बेच चुका था और बाकी बची जमीन भी बेचना चाहता था. इसी बात को लेकर जयपाल सिंह और उसके बेटे अर्जुन सिंह में हमेशा विवाद होता रहता था. बेटा पिता को शराब पीने से मना करता था, लेकिन वो अपनी हरकत से बाज नहीं आता था. इसी बात को लेकर पिता-पुत्र के मध्य विवाद होने लगा. गुस्साए बेटे अर्जुन सिंह ने पिता जयपाल सिंह की गर्दन पर पर तलवार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामले में मृतक के भाई ने एफआईआर दर्ज करायी गई है।
इसे भी पढ़ा- तालाब में मिली युवक की लाश, मौके पर पुलिस सहित FSL की टीम... हत्या की जताई आशंका...
अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया मृतक के भाई राम अवतार ने थाना टांडा पर हत्या की लिखित सूचना दी थी. सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मृतक के पुत्र हत्यारोपी अर्जुन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
इसे भी पढ़ा- 108 का संचालन करने वाली संस्था जेएईएस ने रखा अपना पक्ष... आरोपों को बताया निराधार...