इस जेल से 79 कैदियों को मिली पैरोल, 60 दिन में फिर करेंगे आत्मसमर्पण...

इस जेल से 79 कैदियों को मिली पैरोल, 60 दिन में फिर करेंगे आत्मसमर्पण...

@गोंडा (वेब डेस्क)//सीएनबी लाईव न्यूज़।। 

जिले में कोविड-19 संक्रमण के कारण सात वर्ष तक की सजा योग्य मामलों में निरुद्ध 79 विचाराधीन बंदियों को अंतरिम जमानत(पैरोल) पर रिहा किया गया है. ये रिहायी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उच्च न्यायालय इलाहाबाद की हाई पावर कमेटी एवं यूपी राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार की गई है।


इसे भी पढ़ें- फिर हुई सोने (Gold) की कीमतों में गिरावट, चांदी भी लुढ़की नीचे... जानिए कितना हुई नई कीमत...


इसे भी पढ़ें- जिले में इस परिवार के साथ हुआ भयावह हादसा, चाय में गिरी छिपकली पीने से परिवार में 04 लोग बेहद गंभीर...

60 दिन की दी गई अंतरिम जमानत पर रिहा हुए बंदी :


कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए 06 मई को अनुपम शौर्य, प्रथम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, गोण्डा एवं अभिषेक कुमार सिंह, पंचम अपर सिविल जज गोण्डा ने विचाराधीन कुल 46 बन्दियों को रिहा किया था. वहीं 08 मई को विवेक कुमार सिंह, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (पूर्वोत्तर रेलवे), गोण्डा एवं स्वप्निल पाण्डेय, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, गोण्डा द्वारा ने 29 विचाराधीन बन्दियों को रिहा किया गया. 10 मई को शालीन मिश्रा, न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय गोण्डा द्वारा कुल 04 विचाराधीन बन्दियों के अन्तरिम जमानत के प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर रिहा किया गया. पैरोल पर छोड़े गए सभी बंदियों को निर्धारित समयावधि पूर्ण होने पर सक्षम न्यायालय में आत्म समर्पण करने का निर्देश दिया गया है. ऐसा न करने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।


इसे भी पढ़ें- Chhattisgarh : जिले में सुबह से फिर बदले मौसम... कई जगहों पर झमाझम बारिश की...

To Top