तालाब में मिली युवक की लाश, मौके पर पुलिस सहित FSL की टीम... हत्या की जताई आशंका...

तालाब में मिली युवक की लाश, मौके पर पुलिस सहित FSL की टीम... हत्या की जताई आशंका...

@रायपुर//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोगांव इलाके में स्थित केरला तालाब में युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है।

आपको बता दे कि मौके पर पहुँची पुलिस व FSL की टीम ने मृतक युवक के सर में चोट से हत्याकर तालाब में लाश फेकने की आशंका जताई है। मृतक युवक की पहचान हरीश साहू निवासी गोगांव गुढ़ियारी के रूप में हुई है।

To Top