@छत्तीसगढ़//CNB Live News।।
जन संघर्ष विराट पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी प्रियांशु अग्रवाल नें जनता का सम्बोधन करते हुए कहा की - "मैं प्रियांशु अग्रवाल प्रदेश प्रभारी अपने सभी छत्तीसगढ़ वासियों से कहना चाहता हूं लॉकडाउन है लॉकडाउन के नियम का पालन करें लेकिन सरकार को गलत काम ना करने दे जिससे आपके परिवार आपके बच्चे बहुत बड़ी मुसीबत में आ सकते हैं पहले उन्होंने रोड सेफ्टी मैच करवा के छत्तीसगढ़ की जनता को मौत के मुँह मैं धकेला उसको काबू करने के लिए इन्होंने लॉकडाउन लगा दिया लॉकडाउन से गरीब आदमी मध्यमवर्गीय आदमी क्या करें सरकार है फैसला तो मानना पड़ेगा लेकिन इन्होंने शराब की होम डिलीवरी चालू कर के अपने बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ करना समझ लिये है यह समझते हैं की कोरोना है कोई छत्तीसगढ़ वासी घर से बाहर नहीं निकलेगा हां हम घर से बाहर नहीं निकलेंगे हम धरना देंगे लेकिन पूरी जनता धरना देगी हमें बस आपका सपोर्ट चाहिए आपको बस इतना करना है फोर वन साइंस का पेपर लेकर उसमे लिखना है मैं आपको नीचे दे रहा हूं उस टाइप से आपको कागज में लिखकर आपका पेपर बनाना है और अपने घर में बैठकर मुंह पर मार्क्स लगाकर अपने बच्चों के हाथ में पेपर देना है और अपने हाथ में पेपर रखना है और दिनांक 13/05/21 दिन गुरुवार को फेसबुक इंस्टाग्राम ट्यूटर सबको दोपहर 3:00 बजे से 5:00 तक लाइव रहना है हमको कुछ बोलना नहीं है हम को घर से बाहर आना नहीं है हमको घर में बैठकर ऑनलाइन के मध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुंचानी है आपका बस साथ चाहिए आपका भाई आपके साथ है।"