भाजपा नेता अमित चोपड़ा ने टीकाकरण में APL का कोटा बढ़ाने की मांग...

भाजपा नेता अमित चोपड़ा ने टीकाकरण में APL का कोटा बढ़ाने की मांग...

@बालोद//CNB Live News।।
भूपेश सरकार की वैक्सीन नीति से एपीएल वर्ग में असंतोष व्याप्त है एपीएल वर्ग के लोग लगातार जागरूकता का परिचय देते हुए सुबह से ही टीकाकरण केंद्रों में पहुंचकर लाइनों में लग रहे हैं वही गरीबी रेखा, अंत्योदय कार्ड धारियों को बहुत ज्यादा परेशानियां नहीं हो रही है टीकाकरण करवाने में परंतु जागरूकता के अभाव में इस वर्ग के लोग कम पहुंच रहे हैं।

भाजपा नेता अमित चोपडा ने सरकार से मांग की है कि एपीएल वर्ग का वैक्सीन का कोटा बढ़ाया जाए साथ ही साथ टीकाकरण केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाए क्योंकि सामान्य वर्ग वालों की संख्या अन्य वर्गों से ज्यादा है। 

उन्होंने बताया कि विगत 3 दिनों में जनता के बीच टीकाकरण केंद्र में उनकी परेशानियों नजदीक से देखा है और उनकी बातों को बताने का प्रयास कर रहा हूं आगे अमित चोपड़ा ने भूपेश सरकार को आड़े हाथों लेते कहा कि शुरुआत से ही अगर वैक्सीनेशन पर ध्यान दिया जाता और स्तरहीन राजनीति नहीं की जाती  गरीबी अमीरी का खेल नहीं खेला जाता तो आज छत्तीसगढ़ की  स्थिति ऐसी नहीं होती हजारों वैक्सीनेशन बर्बाद नहीं होते और आज जो एपीएल का कोटा समाप्त हो गया है वह नहीं होता स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री की दूरियों का खामियाजा छत्तीसगढ़ को भुगतना पड़ रहा है, अमित चोपड़ा ने स्वास्थ्य मंत्री से मांग की है कि एपीएल वर्ग की पीड़ा को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण केंद्रों के साथ-साथ तत्काल प्रभाव में वैक्सीनेशन में बढ़ोतरी की जाए।
To Top