@छत्तीसगढ़//पीयूष साहू।।
कोरोना महामारी में किसानों के अतिरिक्त भार पर छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश महामंत्री व जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने केंद्र के मोदी सरकार पर तीखा प्रहार करते हुवे कहा कि केन्द्र के मोदी सरकार किसान के आय को दोगुनी करने बात करते थे, फसल को डेढ़ गुना वृद्धि के बात करने वाले, केवल भाषण में रख गये है।
उर्वरक खाद केंद्र सरकार के कंट्रोल में नही है, तभी रासायनिक उर्वरक खाद को 40℅ वृद्धि कर देश के किसान को कमर तोड़ने लगे,12 रुपये डीऐपी 17 रुपये हो गये है।
दूसरे तरफ जो किसान भाईयो द्वारा दिल्ली बार्डर में तीन कृषि बिल के विरोध पर आंदोलन में बैठे उस पर कोई पहल नही हुवा, और 200 से ज्यादा किसान शहीद हो गये, इसका पुरा जिम्मेदार केंद्र के मोदी सरकार है।
केंद्र के भाजपा सरकार को छत्तीसगढ़ सरकार के सीख लेने चाहिए, जो किसानो के आर्थिक लागत वृद्धि करने के लिए राजीव गांधी न्याय योजना के तहत चार किस्तों में पैसा दी जा रही है, जो 21 मई को प्रथम क़िस्त दी जायेगी, जिसे छत्तीसगढ़ के किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो सके, और कोरोना महामारी जैसे प्रकोप में राहत मिल सके।