@जरही//शशि रंजन सिंह।।
युवा कांग्रेस के तत्वावधान में नगर पंचायत जरही में झीरमघाटी हमले में शहीद हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं , कार्यकर्ताओं और सुरक्षाबलो को भावपूर्ण श्रदांजलि दीया गया इस दौरान रामप्रवेश यादव ( एल्डरमैन नगर पंचायत जरही ) , प्रवीण सिंह भोला (एल्डरमैन नगर पंचायत जरही ) , सुमित सोनी ( महासचिव युवा कांग्रेस प्रतापपुर विधानसभा ), प्रतोष गुप्ता (युवा कांग्रेस नेता ) , आकाश कुमार शर्मा ( महासचिव युवा कांग्रेस प्रतापपुर विधानसभा ) , उत्तम सिंह ( युवा नेता प्रतापपुर ) व नगर पंचायत जरही के गणमान्य जनता की उपस्थिति में श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।