@जमुई(वेब डेस्क)//CNB Live News।।
सिमुलतला थाने से मिली जानकारी के मुताबिक गादी टेलवा गांव में राकेश साह के पांच महीने के बेटे सत्यम की किन्हीं वजहों से मौत हो गई। बच्चे की अचानक मौत से घबराए परिजन उसे तांत्रिक के पास लेकर पहुंचे। तांत्रिक ने उन्हें बताया कि इस बच्चे की हत्या किसी गांव के किसी डायन ने की है। उसने सलाह दी कि बच्चे के शव को गांव के बाहर नदी के किनारे रेत में दबा दो। जिस डायन ने इसकी जान ली है वह जरूर उसे खाना खिलाने के लिए रात में वहां आएगी। बच्चे को दफनाने के बाद तांत्रिक की सलाह पर गांव के कुछ लोग उसकी निगरानी करने लगे।
तभी रात 12 बजे के बाद नदी किनारे दो लड़कियां जाती हुई दिखीं। लड़कियों को देखते ही गांव वालों ने उसे पकड़ लिया और बंधक बनाकर गांव ले आए। इसके बाद दफनाए गए बच्चे को भी निकालकर घर ले आया गया और दोनों लड़कियों पर दबाब बनाया जाने लगा कि वह इसे जिंदा करे। लड़कियों ने बताया कि वह बगल के गांव घांसीतरी की हैं और शौच करने नदी किनारे आई थीं। लेकिन बच्चे की मौत से आहत और तांत्रिक के फैलाए अंधविश्वास में पड़कर गांव वालों ने दोनों लड़कियों के कपड़े फाड़ दिए और बाल काट दिए। इसके बाद जिसे जो मिला उसी से दोनों लड़कियों की पिटाई शुरू कर दी। वह विनती करती रहीं कि उन्हें बच्चे की मौत के बारे में कुछ नहीं पता लेकिन एक ना सुनी गई और गांव वालों ने उसके शरीर के कई अंगों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है।
पुलिस पूछताछ में लड़कियों ने ये भी बताया कि वह शौच करने के बहाने से घर से निकली थीं, लेकिन वह अपने प्रेमी कृष्णा के फोन करने पर वह उनसे मिलने नदी किनारे पहुंची थीं।