मान. खूबचंद पारख जी के घर के बाहर अशोभनीय हरकत करने वाले कांग्रेसियों (INC) की गैर राजनीतिक और सामाजिक ग्रुपों मे तगडी आलोचना हो रही है - अभिधेक सेन...

मान. खूबचंद पारख जी के घर के बाहर अशोभनीय हरकत करने वाले कांग्रेसियों (INC) की गैर राजनीतिक और सामाजिक ग्रुपों मे तगडी आलोचना हो रही है - अभिधेक सेन...

@छत्तीसगढ़//CNB Live News।।
बहुत ही अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि मुक्तिधाम को लेकर हमारे अपने शहर के कुछ युवक ने धरना प्रदर्शन किया है इन्हें एकजुट होकर पहले मुक्तिधाम की व्यवस्था को समझना चाहिए। यहाँ पर गरीब परिवार के लिए निःशुल्क लकड़ी छैना की व्यवस्था है। एक शव के जलाने के लिए पांच क्विंटल लकड़ी दी जाती है जिसका बाजार भाव पच्चीस सौ रूपये से ज्यादा होता है। 
यदि यह व्यवस्था श्री गौशाला समिति  बंद कर दे तो लकड़ी के दाम के अलावा मुक्ति धाम तक लकड़ी पहुंचने के लिए भी हजार  पांच सौ रुपये का खर्च होगा ।अतः कोई अच्छी व्यवस्था के लिए समर्थन नहीं  करते तो आप को  विरोध भी नहीं करना चाहिए  पेपर में  सुर्खियां  पाने के लिए और भी कार्यक्रम कर सकते हैं ।निखिल जी आपका महाकाल यात्रा का आयोजन धूम धाम से सभी पार्टियों के लोगों  द्वारा मनाया जाता है और तारीफ भी करते हैं ।लेकिन यह कार्य बहुत ही हल्का है और मेरी  समझ से अनुचित भी है।
To Top