आधी रात 12 बजे बाईक से निकाला कोबरा... पुलिस और वन विभाग ने दिया साथ... सरगुजा के स्नैक मैन का एक और कारनामा...

आधी रात 12 बजे बाईक से निकाला कोबरा... पुलिस और वन विभाग ने दिया साथ... सरगुजा के स्नैक मैन का एक और कारनामा...

@सरगुजा//CNB Live News।।
रात करीब 12बजे जब सत्यम के पास रेस्क्यू कॉल आया तो उसने। साथ चलने नेचर कंजर्वेशन सोसाइटी के सदस्यों से गोहार लगाई जिसके तरुण जो की गौ सेवा समिति के भी सक्रिय सदस्य है सत्यम के साथ आधी रात रेस्क्यू पर गोधनपुर चले गए वहा वन विभाग के कर्मचारी मयंक पाठक और 112 पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने भी उनका साथ दिया ! लगभग आधे घंटे के कड़ी मस्कत के पच्यात उन्होंने नाग का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया ! तट पश्चात 112 की टीम वन विभाग कर्मचारी अन्य लोगो ने सत्यम के इस कार्य के लिए धन्यावद व्यक्त किया ! सांपो से संबंधी जानकारियां और सत्यम के  रेस्क्यू वीडियो को आप उनके चेनल सत्यम स्नेक मैन ऑफ सरगुजा यूट्यूब में सर्च कर देख सकते है।


सत्यम के रेस्क्यू का पूरा वीडियो यहां देखें 👇 : 

How to Gravelp on EU Login? - European Commission - europa.eu


To Top