@ रायपुर// प्रेम साहू।।
ग्राम पंचायत देवरतिल्दा में हो रहे अवैध कब्जे को लेकर तोलेन्द्र कुमार साहू (युवा संगठन व समाज सेवी)ने कहा कि लोग अपने हिसाब से खाली जगहों पर जेसीबी से खुदवाकर खेत बना रहा है। यहा के लोग कुछ नई बोल रहे है। न ही सरपंच न ही गांव के लोग कुछ नई बोल रहे है आज भी बंजर भूमि को अपने कब्जे में कर रहि है। लोग हाथ में हाथ थरे बैठे हुए है।कोई किसी को नई बोल रहे है। किसी का भी कोई सुनवाई नई हो रहा है अपने मन मर्जी कर रहे है।आप लोगो से मेरा गुजारिश है कि ये सब गलत है।आप लोग ऐसे करने से रोके ताकि एक अच्छे इंशान बने दुसरो को भी समझाए।