@समस्तीपुर//CNB Live News।।
समस्तीपुर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में जिले में पाइपलाइन निर्माण के दौरान हुए गड्ढों की मरम्मत एवं सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत की गई। बैठक में अपर समाहर्ता, आइओसीएल के प्रतिनिधि, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग एवं अन्य संबंधित कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए गए। पाइपलाइन निर्माण कार्य के दौरान हुए गड्ढों की मरम्मत एवं सड़क निर्माण के लंबित कार्यों को 6 जून 21 तक पूर्ण कर लें ताकि बरसात के मौसम में परिचालन / आवागमन में दिक्कत ना हो।
ससमय उक्त कार्य को पूर्ण नहीं करने की स्थिति में संबंधित विभाग के पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। उक्त कार्य की प्रगति प्रतिवेदन 6 जून 21 को जिलाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।