@सरगुजा//CNB Live News।।
सरगुजा जिले में 31 मई तक का लाकडाउन लगाया गया था लेकिन जिले में कोरोना संक्रमण फैलाव लगभग नियंत्रण में आया है जिसे देखते हुए कैट सरगुजा ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि अब बाजार को खोल दिया जाए जिसमे जिला प्रशासन ने व्यवसायीयों के संगठन के मांग को स्वीकार करते हुये कैट सरगुजा के जिला अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी को कहा है कि सभी व्यवसायीयों को कोवीड के नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा जिसमें रविन्द्र तिवारी ने जिला प्रशासन को आस्वस्थ किया है कि नियमों का कड़ाई से पालन किया जायेगा। प्रशासन ने इस नियमों का कड़ाई से पालन करने को कहा है -
1- मास्क नहीं तो सामान नहीं के नियम का कड़ाई से पालन सभी व्यवसायी करेंगे।
2- भौतिक दुरी बनाकर रखने का अपने प्रतिष्ठान में विशेष ध्यान देंगे।
3- जो भी व्यवसायी या उसके परिवार का कोई भी सदस्य कोरोना से संक्रमित है तो ओ जब तक सभी स्वस्थ नहीं हो जाते तब तक अपनी प्रतिष्ठान को बंद रखेंगे।
4- कर्मचारियों की ड्युटी प्रारंभ करने से पहले यह सुनिश्चित कर लेंगे की ओ संक्रमित तो नहीं है।
5- दुकान के मुख्य द्वार में सेनेटाइजर का व्यवस्था बना कर रखेंगे और ग्राहक के हांथों को सेनेटाइज करके ही दुकान में प्रवेश देंगे।
6- सभी दुकानों में जिनके यहां CCTV कैमरा लगा है वह चालू रहे यह सुनिश्चित कर लेंगे।
7- सभी दुकानदारों को यह सुनिश्चित करना होगा की कोई भी दुकान में आये तो यदि उसके पास मास्क नहीं है तो उसे पहले मास्क दें(मुफ्त में /दाम में) और जब दुकान में रहे और दुकान से बाहर जाये तो मास्क अनिवार्य रुप से पहना रहे। इस गतिविधि को जिला प्रशासन कभी भी चेक कर सकता है तथा CCTV के माध्यम से भी प्रशासन नजर रखेगी।
8- माइक्रो कन्टेनमेंट जोन में कोई भी व्यवसायीक प्रतिष्ठाने नहीं खुलेंगी।
उक्त सभी नियमों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा अन्यथा प्रशासन 30 दिनों के लिए दुकान सिल कर सकती है। उक्त निर्देशों को प्रशासन ने मौखिक रूप से रविन्द्र तिवारी को दिया है । कैट सरगुजा ने सभी व्यापारीयों को उक्त नियमों का पालन करने के लिए आग्रह किया है।