शराब की नशा से छत्तीसगढ़ में दर्जनभर युवाओं की मौत(Death) :- महेंद्र साहू...-

शराब की नशा से छत्तीसगढ़ में दर्जनभर युवाओं की मौत(Death) :- महेंद्र साहू...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@रायपुर//प्रेम साहू।।
साहू संघ एवं राजनीतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एवं भाजपा मंडल दक्षिण पलारी संडी मंडल अध्यक्ष महेन्द्र साहू ने शराब की लत में दर्जन भर युवकों की मौत पर चिंता ब्यक्त करते हुए कहा प्रदेश में शराब की ज़गह स्प्रिट और सेनिटाइज़र पीने, शराब में कफ़ सिरप मिलाकर पीने से पिछले दो दिनों में राजधानी रायपुर और बिलासपुर में लगभग दर्ज़नभर युवकों की मौत हो गयी है । 
 प्रदेश भर के गाँव-गाँव और घर-घर तक शराब की डिलीवरी का काम करके सरकार ने लोगों को शराब का इस क़दर आदी बना दिया है कि लोग अब अपनी जान तक को दाँव पर लगाकर शराब के विकल्प के तौर पर इस तरह के जानलेवा प्रयोग कर रहे हैं। श्री साहू ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा सत्ता में आने के बाद गंगाजल की कसम खाकर शराबबंदी का वादा करने वाली भूपेश सरकार के द्वारा शराब की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि कर दिया गया है । यही नही तय कीमत पर शराब की बिक्री नही कर ग्राहकों से 20 से 30 रुपये अतिरिक्त लिया जा रहा है । विरोध करने पर शराब माफिया के लठैतों द्वारा जिले के कुछ भट्ठी में मारपीट भी कर चुके है और शासन प्रशासन मौन बनी रहती है । इससे स्पष्ट होता है कि शराब के अवैध कारोबार में सबकी मिलीभगत है । उन्होंने आगे कहा यदि सरकार की मंशा होगी कि कीमतों में वृद्धि करने से लोग शराब पीना बंद देंगे तो आपका सोच गलत है । शराब के आदी लोग शराब पीने के लिए अपने घर के समान , गहने बेचकर या चोरी डकैती कर गलत काम को अंजाम देंगे । यदि आप लोगों का भला चाहते है घर परिवार में सुख शांति चाहते है तो तत्काल पूरे राज्य में शराबबंदी करना होगा । अन्यथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आपके घोषणा पत्र को हाथ में लेकर न्याय के लिए सड़क की लड़ाई लड़ने को तैयार है।
To Top