कोरोना वायरस के कारण इन दिनों हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. आलम ये है कि हर दिन लाखों की संख्या में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. कोविड-19 को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर भी कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं. इनमें कुछ वीडियो को देखकर आंखें नम हो जाती है, तो कुछ को देखकर हैरानी भी होती है. इसी कड़ी में एक और वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर यकीन मानिए आपके होश उड़ जाएंगे. साथ ही ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या इस तरह हम कोरोना से लड़ रहे हैं?
आइए, जानते हैं क्या है मामला?
युवकों ने हाथी पर पत्थर और डंडे बरसते दिखे, video देख गुस्से से तिलमिलाए लोग ये तो हम सब जानते हैं कि देश में इन दिनों कोरोना वायरस की दूसरी लहर जारी है. स्थिति लगातार भयानक होती जा रही है. आलम ये है कि कोरोना टेस्टिंग भी बढ़ा दी गई है. लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि टेस्टिंग किट की पैकिंग के साथ जिस तरह से खिलवाड़ किए जा रहे हैं, उसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कोरोना सैंपल लेने के लिए जिस कॉटन स्टिक का इस्तेमाल किया जाता है, उससे छोटे-छोटे बच्चे किस तरह पैक कर रहे हैं. इतना ही नहीं वहां ना तो साफ-सफाई है और ना ही सुरक्षा की व्यवस्था।
विडियो देखें :-
वीडियो देख हैरत में लोग इस वीडियो को देखने के बाद लोग काफी आशंकित हैं. लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि कहीं इस लापरवाही का अंजाम काफी बुरा ना हो. सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है. ट्विटर पर इस वीडियो को 'sunilkumar singh' नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ' उल्हासनगर में ऐसे पैक की जा रही कोविड स्वाब टेस्ट किट'. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर लगातार कमेंट कर रहे हैं।