उसी महिला ने पटना स्थित राजेश्वर अस्पताल में भी अश्लील हरकत किये जाने का मामला पत्रकारनगर थाने में दर्ज कराया है. इसकी जांच जारी है. ये मामला अभी सुर्खियों में है कि अब राजधानी पटना में अस्पताल में महिला मरीज के साथ सामूहिक दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है.
पटना के राजाबाजार स्थित एक बड़े अस्पताल में वारदात :
पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के राजाबाजार स्थित एक बडे अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कोरोना पॉजिटिव महिला से सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि अस्पताल में दो से तीन की संख्या में लड़कों ने महिला के साथ गंदा काम किया है.
पीड़िता की बेटी ने अपनी मां के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद बातचीत का वीडियो भी वायरल कर दिया है. इस घटना की सूचना मिलने पर शास्त्रीनगर थाने की पुलिस मामले की जानकारी पर अस्पताल पहुंची. बताया जाता है कि यह घटना रविवार रात की है.
पुलिस ने कहा- सच्चाई का पता लगा रहे हैं :
महिला को कोरोना संक्रमित होने पर परिजनों ने गंभीर अवस्था में शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के राजाबाजार स्थित एक बडे अस्पताल में भर्ती कराया था. आरोप है कि देर रात करीब 46 वर्षीय महिला के साथ दो से तीन की संख्या में लड़कों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया. ताजा अपडेट तक इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है.
इस संबंध में पूछे जाने पर शास्त्री नगर थाने के इंस्पेक्टर रामशंकर सिंह ने बताया कि ऐसी वारदात के संबंध में जानकारी मिली है. एक टीम इस मामले की जांच कर रही है और वह राजाबाजार स्थित अस्पताल में जाकर सच्चाई का पता लगा रही है