Chhattisgarh Board CGBSE 10th Result 2021: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) आज यानी बुधवार 19 मई को हाई स्कूल या कक्षा 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट (Chhattisgarh Board CGBSE 10th Result 2021) जारी करेगा. छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) के स्कूल शिक्षा विभाग के मंत्री द्वारा कक्षा 10वीं का रिजल्ट (Chhattisgarh Board CGBSE 10th Result 2021) सुबह 11 बजे जारी किया जाएगा. छात्र जो इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं, वे Chhattisgarh Board की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (Chhattisgarh Board CGBSE 10th Result 2021) चेक कर सकते हैं.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://cgbse.nic.in/ पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट (Chhattisgarh Board CGBSE 10th Result 2021) चेक कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ बोर्ड (Chhattisgarh Board) ने मंगलवार 18 मई को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि CGBSE 10वीं का रिजल्ट (Chhattisgarh Board CGBSE 10th Result 2021) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन घोषित किए जाएंगे. CGBSE ने अप्रैल महीने में राज्य में COVID-19 की स्थिति को देखते हुए कक्षा 10वीं की परीक्षा (Chhattisgarh Board CGBSE 10th Exam 2021) रद्द कर दी थी.
CGBSE के सचिव वी के गोयल (V K Goyal) द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए हाई स्कूल सर्टिफिकेट (कक्षा 10वीं) परीक्षा (Chhattisgarh Board CGBSE 10th Exam 2021) रद्द करने के संबंध में एक अधिसूचना जारी की गई थी. अधिसूचना के अनुसार कक्षा 10वीं के छात्रों को अंक बोर्ड (Chhattisgarh Board) द्वारा जारी किए गए असाइनमेंट के आधार पर आवंटित किए जाएंगे. यदि किसी छात्र ने अपना असाइनमेंट नहीं किया है या असाइनमेंट में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक प्राप्त नहीं किए हैं, तो उन्हें न्यूनतम उत्तीर्ण अंक दिए जाएंगे.
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि यदि कोई छात्र आवंटित अंकों से संतुष्ट नहीं है, तो वह कोरोना महामारी की स्थिति नियंत्रण में आने के बादग्रेड / डिवीजन अपग्रेड के लिए परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 4,61,000 छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया है.