@अंबिकापुर//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
आज़ाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर है,इस बार कोरोना और भी खतरनाक रूप में आया है भारत देश मे करोड़ों केसेस आ चुके है,और करीब लाखों लोगों को मौत हो चुकी है जो कि बहुत ही चिंताजनक है।
और अब बताया जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर और भयानक रूप से आ रही हैं,और अब इस बीमारी की गांव में भी फैलने की शुरुआत हो चुकी है,और जो कि हवा में अपना पूर्ण रूप से जगह बना चुकी है,
एक तरफ निजी अस्पतालों के द्वारा कोरोना के इलाज को कारोबार समझ लिया है, इस समय सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण अस्पतालों में बेड,ऑक्सीजन सिलेंडर और "Remdesivir" इंजेक्शन के लिए लोगों को तड़पना पड़ रहा है,क्योंकि सभी की कालाबाजारी होने लगी है, आज ये कालाबाजारी होने के कारण बहुत से लोगों की मौत की वजह यही है,क्योंकि उनका समय पर इलाज नहीं हो पा रहा, लोगों को निजी अस्पतालों खाली ऑक्सीजन सिलेंडर चढ़ा दिया जा रहा है माध्यम वर्क वालों को पैसों की कमी के होने के कारण बेड नहीं मिल पा रहा इससे लोगों को अस्पतालों में जाने में डरने लगे हैं,और निजी वैक्सीनेशन सेंटरों के द्वारा लोगो सिर्फ लूटा जा रहा है। जो वैक्सीन की दाम कम से कम रुपये में लगाना चाहिए उस वैक्सीन को मनमौजी रुपये के हिसाब से लगा रहे हैं।
आज़ाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा लोगों को लगातार जागरूक कर रहे हैं जिससे लोग इस कालाबाजारी से बच सकें,उनका सही तरीके से इलाज हो सके।
माननीय श्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन को आज़ाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा ने ई-मेल के माध्यम से पत्र लिखकर उपरोक्त सभी बातों को सरकार के समक्ष रखा है,जिससे कोरोना की इलाज और वैक्सीनेशन की कारोबार और कालाबाजारी पूर्ण रूप से बंद हो सके