@लखनपुर//सत्यम साहू।।
जनता कांग्रेस जोगी एवं अजीत जोगी छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वर्गीय अजीत जोगी को नम आंखों से याद करते हुए पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान युवा ग्रामीण जिला अध्यक्ष आमिर सोहेल जी ने कहा कि जोगी जी के उनके मुख्यमंत्री के कार्यकाल में किए गए कार्यों को भुला पाना असंभव है जोगी जी ऐसे नेता थे जिन्होंने अपने कार्यकाल में विकास की जो आधारशिला रखी थी उसकी चर्चा आज पूरे देश में है,जोगी जी जमीनी स्तर के नेता थे जिन्होंने संघर्ष करते हुए हर मुकाम पर कामयाबी पाया और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया।