Big News CG :- अब नहीं सहेंगे छत्तीसगढ़िया लोग...छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने किया पोस्टर प्रदर्शन...-

Big News CG :- अब नहीं सहेंगे छत्तीसगढ़िया लोग...छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने किया पोस्टर प्रदर्शन...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ राजनांदगांव// पीयूष कुमार साहू।।
 सुदूर दक्षिण छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर के सरहद ग्राम सिलेगर में 3 निर्दोष छत्तीसगढ़िया आदिवासियों के ऊपर गोली चला दिया गया एवं 17 से अधिक लोग घायल हो गए। इसी कड़ी में सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ के द्वारा दिनांक 28.05.2021 को इसका विरोध किया गया। सर्व आदिवासी समाज ने राज्य में निवासरत सभी छत्तीसगढ़िया लोगो से इस अभियान में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कहा गया। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल के निर्देश पर राज्य के प्रत्येक जिले में इस फ़र्ज़ी मुठभेड़ में शहीद हुए छत्तीसगढ़िया आदिवासी के समर्थन में वर्चुवल पोस्टर के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमे हिंसा मुक्त बस्तर, बस्तर में हिंसा बन्द हो, इत्यादि नारों लेखन से किया गया। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना राजनांदगाँव द्वारा भी इस विरोध कार्यक्रम में पूर्ण रूप से समर्थन किया गया एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया।छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना के सेनानी मनीष छत्तीसगढ़िया द्वारा कहा गया कि राज्य में अगर छत्तीसगढ़िया लोगो के साथ किसी भी प्रकार की हिंसा दुर्घटना होती है या किसी प्रकार भी से छत्तीसगढ़िया लोगो का शोषण होता है तो छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना सदैव उनके हित में लड़ाई लड़ेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्रांति सेना राजनांदगाँव से सेनानी भाई मुकेश छत्तीसगढ़िया, सूरज छत्तीसगढ़िया, प्रकाश छत्तीसगढिया, मनीष छत्तीसगढ़िया, संजू छत्तीसगढ़िया, पिंटू छत्तीसगढ़िया, भूपेंद्र छत्तीसगढ़िया , प्रशांत छत्तीसगढ़िया , ताकेश्वर , सूरज एवं अन्य सभी सेनानियों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।
To Top