शराबबंदी का वादा कर घर घर शराब पहुचा रहीं भुपेश बघेल(CM) :- तिलेश्वर

शराबबंदी का वादा कर घर घर शराब पहुचा रहीं भुपेश बघेल(CM) :- तिलेश्वर

PIYUSH SAHU (BALOD)
@राजनांदगांव//पीयूष कुमार साहू।।
भाजयुमो युवा मंडल के युवा नेता छात्र युवा मंच के प्रदेश सचिव तिलेश्वर सिन्हा ने महापौर हेमा देशमुख के बयान पर पलटवार करते हुवे कहा कि कांग्रेस अपनी ओछी राजनीति करना बन्द करे राजनांदगांव के मौजूदा विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा विगत 15 वर्षों तक मुख्यमंत्री रहते हुवे छत्तीसगढ़ की जनता को कई योजनाओं से परिपूर्ण किया है। साथ ही छत्तीसगढ़ में अनेक सौगात देते हुवे। विकास की नई गाथा लिखी है।जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ के लोग आज भी रमन सिंह को याद करते हैं। घर घर राशन पहुचाने के समय मे आज भुपेश बघेल घर घर शराब पहुचा रही हैं। गंगाजल की कसम खाकर अपने चुनावी घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी की बात कही थी। डॉ रमन सिंह पर आरोप लगाने से पहले अपने प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर , टी एस सिंह देव से पूछे कि इतनी भयानक स्थिति में भी राजनांदगांव में एक बार भी झांकने तक नही आया। न ही जनता की समस्याओं को जाना न ही जिला अस्पताल के अव्यवस्था को देखा। रमन सिंह ने कोरोना संक्रमण काल के नाजुक दौर में भी लगातार दौरा किया है। सभी संगठनों से मिलकर जनता के मदद के लिए आगे आने कहा । भाजयुमो नेता तिलेश्वर सिन्हा ने भूपेश बघेल से मांग की है कि घर घर शराब पहुचाने बन्द कर अपने घोषणा पत्र में लिखे वादे को पूरा करे और छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी करे।
To Top