Balrampur : कपड़ा दुकान में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग...

Balrampur : कपड़ा दुकान में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग...

@राजपुर//कमल चंद साहू।।
राजपुर महुआपारा में संचालित शना ब्यूटी पार्लर में बीते रात 11 बजे शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण लाखो रुपये का समान जलकर खाख हो गया, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुकान से धुँआ निकलने व कपड़ा जलने की बदबू आ रही थी जिसको लेकर दुकान संचालक को खबर की गई संचालक पुलिस कर्मी व पड़ोसियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है।
To Top