Chhattisgarh : कोरोना जाँच के लिए गई कांटेक्ट सर्विलांस टीम पर युवक ने किया फरसे से हमला... पुलिस ने गिरफ़्तार कर कराया कोरोना जाँच तो रिपोर्ट आई पॉजिटिव...

Chhattisgarh : कोरोना जाँच के लिए गई कांटेक्ट सर्विलांस टीम पर युवक ने किया फरसे से हमला... पुलिस ने गिरफ़्तार कर कराया कोरोना जाँच तो रिपोर्ट आई पॉजिटिव...

@कोरबा//सीएनबी लाईव न्यूज़।। 
कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को नियंत्रित करने व महामारी की रोकथाम के लिए घर-घर सर्वे किया जा रहा है। कोरबा के दूरस्थ वनांचल ग्राम अमलडीहा में सर्वे कर रही कांटेक्ट सर्विलांस टीम को एक ग्रामीण ने फरसा लेकर जान से मारने की धमकी दी थी। शिकायत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और जब उसकी कोरोना जांच की गई, तो रिपोर्ट पाजिटिव आया। टीम के सदस्य सहायक शिक्षक गिरीश निषाद ने श्यांग थाना में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने अमलडीहा पहुंचकर समार साय को हिरासत में लिया और घर से फरसा भी जब्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं, आरोपी के इलाज की व्यवस्था के साथ परिवार के अन्य लोगों की भी टेस्ट कराई जा रही है।
To Top