अनूप आजाद सेवा संघ (ASS) के जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त, नई कार्यकारिणी में ये नाम भी हैं शामिल...

अनूप आजाद सेवा संघ (ASS) के जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त, नई कार्यकारिणी में ये नाम भी हैं शामिल...

@दतिमा मोड़(सूरजपुर)//शशी रंजन सिंह।।
आजाद सेवा संघ में सूरजपुर जिले का मीडिया प्रभारी भाजयुमो नेता व ग्राम राई निवासी अनूप जायसवाल को नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति प्रदेशाध्यक्ष ज्ञानेंद्र पांडे व प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के अनुशंसा पर सूरजपुर जिलाध्यक्ष तुलेश्वर जायसवाल व कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम यादव के द्वारा की गई है।

जिला मीडिया प्रभारी बनने के पश्चात जायसवाल ने कहा है कि जो मुझे दायित्व दिया गया है उसे बखूबी निभाने का प्रयास करूंगा साथ ही इस नियुक्ति को लेकर प्रदेशाध्यक्ष और जिलाध्यक्ष का आभार व्यक्त किया है।


हालही में आजाद सेवा संघ सूरजपुर की जिला कार्यकारिणी घोषित की गई है, आजाद सेवा संघ के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र पांडे की अनुशंसा एवं प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के आदेश पर जिला अध्यक्ष तुलेश्वर जायसवाल के द्वारा तथा कार्यकारी जिलाध्यक्ष उत्तम यादव की सहमति पर जिला सूरजपुर की कार्यकारिणी घोषित की गई, नविन कार्यकारिणी में जिन पदों पर नियुक्ति की गई है उनमें कुल चार जिला उपाध्यक्ष जिनमें -- लक्ष्मण जायसवाल, प्रदीप गुप्ता, मनोज सिंह मरकाम व संदीप तिवारी सात जिला महासचिव जिनमें  --- आकाश ठाकुर, सतीश जायसवाल, रोहित देवांगन, दीपक साहू, जीतू मानिकपुरी, विवेक सोनी व मनीष कुमार पासवान, सात जिला सचिव जिनमें -- जय बाबू जायसवाल, नवनीत जायसवाल, अभिषेक गुप्ता, तुलसीराम, मयंक जायसवाल, शैलेंद्र गुप्ता व विनय कुशवाहा, सात जिला मीडिया प्रभारी जिनमें --- मिथिलेश ठाकुर, मिथिलेश जायसवाल, अनूप जायसवाल, कन्हैया लाल साहू, निशांत ठाकुर, तारकेश्वर सिंह व संतोष राजवाड़े, सात जिला सह मीडिया प्रभारी जिनमें --- राज शर्मा, सौजन्य प्रताप सिंह, शैलेंद्र कुशवाहा, उमेश साहू, शैलेश सिंह, राकेश महाराज, शांतनु सिंह व जिला कोषाध्यक्ष के तौर पर प्रवीण कुमार सोनी वहीं सह-कोषाध्यक्ष के तौर पर राकेश साहू को चुना गया है।

इनके आलावा आठ जिला कार्यकारिणी सदस्य जिनमें --- विवेक कुमार, शाहिद रजा, अमित राजवाड़े, नवीन साहू, विनीत रवि, विनीत कुमार, रोहित पांडे व राहुल पांडे को नियुक्त किया गया है।

साथ ही इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश सचिव, जिला अध्यक्ष सूरजपुर तथा जिला कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा आजाद सेवा संघ के सभी पदाधिकारियों को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई, जिला अध्यक्ष तुलेश्वर जायसवाल द्वारा कहा गया कि सूरजपुर में हो रहे किसी भी प्रकार की भ्रष्टाचार, अन्याय तथा छात्रों की समस्या होनें पर आजाद सेवा संघ के पदाधिकारियों को सूचित करें उनके तत्काल निवारण के लिए आजाद सेवा संघ सदैव तत्पर है तथा जिला अध्यक्ष नें यह भी बताया कि सूरजपुर जिले के सभी जनपद पंचायतों तथा ग्राम पंचायतों के अध्यक्ष की नियुक्ति जल्द ही कर दी जाएगी।

To Top