दंतेवाड़ा । नक्सलियों में भी अब आंध्र स्ट्रेन का वायरस देखा जा रहा है। 25 लाख रुपए की इनामी महिला नक्सली, 10-10 लाख रुपए के इनामी नक्सली सहित कई नक्सली नेता भी बीमार बताए जा रहे हैं। दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया है की नक्सली अगर इलाज कराना चाहते हैं तो सरकार के द्वारा उन्हें इलाज का भी सुविधा कराई जायेगी। दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिले के लगभग 100 से ज्यादा माओवादियों के फ़ूड पॉइजनिंग व कोरोना से बीमार होने की खबर है।
दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि नक्सल संगठन में कोरोना और फूड प्वॉइजनिंग से नक्सलियों के पीड़ित होने की खबर विश्वस्त सूत्रों से मिली है। नक्सली सुजाता भी कोरोना से पीड़ित है। इस बारे में अभी और भी जानकारी जुटाई जा रही है। अगर ऐसा है तो अंदरूनी गांवों के ग्रामीणों के लिए भी बड़ा खतरा है।
25 लाख रुपए की इनामी सुजाता सहित नक्सलियों के कई अन्य लीडर भी शामिल हैं। इनमें से कई को फूड प्वॉइजनिंग की भी शिकायत हुई है। वहीं दंतेवाड़ा SP अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि करते हुए अंदरूनी इलाकों के ग्रामीणों पर भी खतरे की आशंका जताई है। दंतेवाड़ा पुलिस को सूचना मिली है कि दक्षिण बस्तर, डिवीजन, दरभा डिवीजन और पश्चिम बस्तर डिवीजन में नक्सली कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
अकेले दक्षिण बस्तर में ही दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिले आते हैं। इन इलाकों में सरकार ने भी आंध्र प्रदेश स्ट्रेन को लेकर अलर्ट जारी किया है। अफसरों ने भी नक्सलियों के उसी स्ट्रेन से संक्रमित होने की संभावना जताई है। हालांकि अभी तक किसी नक्सली के मौत की खबर सामने नहीं आई है।