अंबिकापुर कोतवाली पुलिस और स्पेशल टीम ने 10 लाख की नशीली दवाओं के साथ 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिले में नशीली दवाओं की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है। एक घर में छापेमार कार्रवाई की गई। जहां से भारी मात्रा में नशीली टेबलेट और कफ सिरप बरामद हुआ। जिसकी बाजार मूल्य की कीमत करीब 10 लाख रुपए आंकी गई है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की मोमिनपुरा थाना अम्बिकापुर का निवासी याकूब खान अपने घर के पास नशीला दवा व कफ सिरप का खरीद बिकी कर रहा है। प्राप्त सूचना की तस्दीक पर स्पेशल टीम व कोतवाली पुलिस रवाना हुए।
टीम मौके पर पहुच कर घेराबंदी कर आरोपियों को गिर कर विधिवत कार्यवाही करते हुये आरोपी मो० याकुब खान निवासी मोमिनपुर के कब्जे से भारी मात्रा में ALZILUM 0.5 MG टेबलेट; SPASMOPROXYVONPLUS capsule तथा RC KUFF plus cough syrup मादक दवाई कार्टुन व झोले में रखकर ग्राहकों को बिक्री करते मिला।
मुख्य आरोपी मो० याकुब खान के कब्जे से एवं ग्राहकों के कब्जे से कुल ALZILUM 0.5 MG 28500 टेबलेट, SPASMOPROXYVONPLUS capsule 11088 T RC KUFF plus cough syrup 252 नग मादक दवाई व सिरप जप्त किया गया। जिसका बजारू भाव करीब 10 लाख रुपये है।
मुख्य आरोपी मो० याकुब खान इससे पूर्व भी एनडीपीएस एक्ट में जेल गया था जो करीब एक वर्ष पूर्व छुट कर फिर से नशीली दवाओं के कारोबार में सक्रिय गया है। पूछताछ में महत्त्वपूर्ण सुराक और मिला है जो नशीली दवाओ को झारखण्ड से खरीद कर लाता था।
टीम बनाकर आरोपी की धरपकड हेतु व अवैध मादक प्रदार्थ की जप्ती करने हेतु निर्देशित किया गया जो पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर विधि संवत कार्यवाही करते हुये आरोपी मो० याकुब खान आ० मो० नसीम खान निवासी मोमिनपुरा, मो० अहमद कुरैशी उर्फ टार्जन आ० मनउर कुरैशी निवासी मायापुर अम्बिकापुर, अरमान हुसैन आ० अब्दुल गफ्फार निवासी हरसागर तालाब, विकास कश्यप आ० काशीनाथ कश्यप निवासी मायापुर चांदनी चौक और हरविन्दर सिंह उर्फ बिंदु सिंह आ० कशमीरा सिंह निवासी अम्बिकपुर को विधिवत गिर कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। जांच के दौरान एक आरोपी कोरोना संक्रमित मिला है।
पुलिस को कमरे से एल्जीलम के 28500 टैबलेट, स्पास्मो प्रॉक्सीवॉन प्लस के 11088 और आरसी कफ सिरप की 252 शीशियां बरामद हुई हैं। इनकी कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है। जिला पुलिस की नशे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के तार झारखंड के तस्करों से भी जुड़े हैं। कभी खुद जाकर, तो कभी पार्सल के जरिए नशे की दवाइयां मंगा कर सप्लाई करता था। लॉकडॉउन में घर से धंधा कर रहा था।