प्रधान नें निजी पैसों से लगवाए पूरे गांव में CFL बल्ब... ग्राम के विकास में कर रहे निरंतर काम...

प्रधान नें निजी पैसों से लगवाए पूरे गांव में CFL बल्ब... ग्राम के विकास में कर रहे निरंतर काम...

@भगवत (उन्नाव)//CNB Live News।। 
विकास खण्ड सुमेरपुर की ग्राम सभा बाबूखेड़ा के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान विपिन दीक्षित आलोक ने अपने निजी खर्चे से गांव में रोशनी के लिए बिजली के खंभों में लाइट लगवाई। उन्होंने कहा कि जनता की भी समस्या होगी उसे हर संभव हर संभव मदत कर निस्तारित किया जाएगा।

गरीबों की सेवा करना ही मेरा लक्ष्य है। सरकार से ग्राम सभा के विकास के लिए जो भी धन आएगा उसका पूरा उपयोग ग्राम पंचायत के विकास के लिए व गरीबों के विकाश के लिए किया जाएगा।
To Top