Big News :- विश्व स्वास्थ संगठन के द्वारा महिलाओं का स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है...-

Big News :- विश्व स्वास्थ संगठन के द्वारा महिलाओं का स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ राजनांदगांव // पीयूष कुमार साहू।।
राजनांदगांव जिले में भी महिलाओं के स्वास्थ को बेहतर करने के लिए WHO द्वारा महिलाओं के स्वास्थ का सर्व का कार्य किया जा रहा है । राजनांदगांव जिले में स्वास्थ्य सर्वे की जिम्मेदारी प्रदेश तकनीकी व संचार प्रमुख प्रवीण मारकंडे, प्रमेश विजयवार और रोहित झा को दिया गया है जिसमें उनके दिशानिर्देश में यहां सर्वे का कार्य संचालित किया जा रहा है । 
आज राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार के पदाधिकारी और सदस्यों ने पिछले 3 दिनों से ग्राम टेडेसरा, सोमनी, ईरा, में सर्व का कार्य शुरू कर दिया गया है जिसमें 700 से ज्यादा महिलाओं का स्वास्थ्य सर्वे किया गया है अभी भी सर्व का कार्य जारी है । 

आज ग्राम टेडेसरा में 300 से ज्यादा महिलाओं का स्वास्थ सर्वे किया गया साथ ही साथ सरपंच दानी बाई साहू का भी स्वास्थ सर्व किया है जिसमें सरपंच महोदय ने भी इस सर्व में अपना भरपूर योगदान दिया और अपने ग्राम के सभी महिलाओं को भी अपना स्वास्थ सर्वे करने के लिए प्रेरित किया गया ।

टेडेसरा सर्वे प्रभारी -  दिव्या साहू  ने बताया कि मैं यहां महिलाओं के स्वास्थ सर्वे का कार्य कर रही हूं । यहां सर्वे खास तौर में महिलाओं स्वास्थ से संबंधित है जैसे कि जब आप गर्भवती के दौरान कितने बार हॉस्पिटल गए, मितानिन दीदी आपको देखने आए की नहीं आए, आपकी तबियत अभी ठीक है की नहीं, आप सरकारी हॉस्पिटल जातें हो की नहीं और नहीं जातें तो क्यों इस प्रकार यहां सर्वे का कार्य किया जाता है । 

इस सर्व के कार्य में दिव्या साहू के साथ छात्र युवा मंच परिवार की सदस्य बीना पटेल, आरती मांडवी, दीपिकी सोनवानी सहयोग करती है ।
To Top