विश्व स्तर पर आज का दिन "माहवारी" को समर्पित है, परन्तु इस पर चर्चा करने की आवश्यकता है क्योंकि समाज में फैली " अंधविश्वास,रूढ़ि परम्पराओं को बदला जा सकता है इस हेतु "समाज सेविका - ज्योति चौरसिया" लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में घर -घर जाकर कर ग्रामीण महिलाओं व लड़कियों को माहवारी के प्रति जागरूकता अभियान चलाकर उन्हें नि: शुल्क "सैनटरी पैड" वितरण किया। साथ ही इससे जूझने वाली महिलाओं एवं लड़कियों को बताया कि महिला स्वास्थ पोषण, "माहवारी" के दौरान गंदगी से संक्रमण, बीमारी सहित साफ कपड़ा कैसे उपयोग में लेना चाहिए। "सैनेटरी पैड" कैसे उपयोग करने चाहिए और भी इस तरह से कई विषयों पर चर्चा हुई।और इस "सैनेटरी पैड को लेकर महिलाएं एवं लड़कियां काफी लाभान्वित हो रही है साथ ही साथ ये स्वयं जागरूक तो हुई ही और दूसरी महिलाओं व लड़कियों को इसके प्रति जागरूक कर रही है।