//सीएनबी लाईव।।
ग्राम डकईपारा व मानपुर रोड डकईपारा के दोनो रास्तों को बांस का बेरियर लगाकर बाहर से आने वाले लोगो का आवागमन को बंद किया गया।
युवाओं के बताया कि
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए डकईपारा एवं मानपुर रोड डकईपारा सरपंच की उपस्थिति में दोनों रोड को सील किया गया है।
ताकि हम हमारा परिवार और हमारा गांव कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त रहे ।।
और साथ ही अन्य गांव वालों से भी निवेदन किए की वे भी हमारी तरह अपने गांव में बाहर से आने वाले लोगो को पुरी तरह से प्रतिबंध लगाए। ऐसा कर एक_एक से लेकर भारत के पूरे अपने गांव में बाहर से आने वाले लोगो पर प्रतिबंध लगाकर अपने गांव से लेकर पूरे भारत को इस विश्व व्यापी महामारी से बचाया जा सकता है।
इस बिच युवा.. हेलेश्वर पैकरा,राजनाथ पैकरा,राम स्वरूप पैकरा, रुस्तम पैकरा, किशन पैकरा, विकाश पैकरा, अभिषेक पैकरा, योगेश पैकरा, अन्य युवाओं के साथ डकईपारा सरपंच गुलाबचंद पैकरा जी उपस्थित रहे।।