सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल की इसकी सूचना थाना प्रभारी फिंगेश्वर भूषण चन्द्राकर द्वारा दी गई पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सन्तोष महतो, सुखनंदन राठौर ,एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी संजय सिंह ध्रुव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी फिंगेश्वर को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर अपने पुलिस टीम के साथ ग्राम बासीन पहुचकर आरोपी मनहरण मल्होत्रा पिता गणेश मल्होत्रा उम्र 44 वर्ष निवासी अरण्ड थाना राजिम जिला गरियाबंद, कौशल यादव पिता द्वारिका यादव उम्र 26 वर्ष निवासी बम्हनी थाना महासमुंद जिला महासमुंद के कब्जे से 59 नग बछड़ा,01 नग गाय,15 नग बैल कुल 75 नग मवेशी कीमत 87,000 हजार को बरामद कर आरोपियों के विरुध्द थाना फिंगेश्वर में अपराध क्रमांक 90/2021 धारा छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीक्षण अधि0 2004 की धारा 4,6,10, व पशुओं के प्रति क्रुरता का निवारण अधि0 1960 की धारा 11 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना फिंगेश्वर से थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर प्र0 आर0 मो0 रब्बान, आर0 तरुण सिदार,आर0 लक्ष्मीकांत साहू, आर0 मनोज निषाद, का सराहनीय योगदान रहा।