70 वर्षीय नानी को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर नाती नें बेरहमी से उतारा मौत के घाट हत्या... इस ख़ौफ़नाक हत्या का कारण जान यकीन मानिए स्तब्ध रह जायेंगे आप...

70 वर्षीय नानी को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर नाती नें बेरहमी से उतारा मौत के घाट हत्या... इस ख़ौफ़नाक हत्या का कारण जान यकीन मानिए स्तब्ध रह जायेंगे आप...

@जांजगीर चांपा(वेब डेस्क)//CNB Live News।। 
नानी से पैसा मांगने पर मना करने से डंण्डा व लोढ़ा से मारकर हत्या करने का आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। हत्या करने में प्रयुक्त डंण्डा व लोढ़ा बरामद किया गया। थाना डभरा द्वारा 04 घण्टे मे गुत्थी सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। 


घसनीन सतनामी उर्फ खुरघटहीन पति स्व. सौंधाराम सतनामी उम्र 70 वर्ष जो अपने बेटी नाती जगन्नाथ प्रसाद के साथ उनगन में रहती थी, वह वृद्धा पेंशन पाती थी। रात्रि करीबन 11:00 बजे जगन्नाथ प्रसाद घर आकर अपनी नानी घासनीन को घरेलु विवाद को लेकर उसे बांस के डंडा से प्राण घातक हमला कर उसके दाया एवं बांया पैर तथा लोढा से उसके बाये आंख के पास व गाल मे मारकर गंभीर चोट पहुंचाने से मृत्यु हुआ।

 


इस रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 222 / 2021 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी जगन्नाथ सतनामी को पुलिस हिरासत में लेकर घटना के बारे मे बारिकी से पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जो अपने कथन में अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि दिनांक 28.05.2021 की रात्रि करीबन 11:00 बजे नानी घसनीन बाई से पैसा मांगने पर नहीं देने से गाली गलौच कर रहा था।


तभी पड़ोसियों के शिकायत पर डायल 112 की पुलिस आकर मुझे समझाकर चले गये फिर मैने गुस्से में अपनी नानी को तुम्हारी वजह से पुलिस वाले आकर मुझे डॉट रहे थे कहते हुये बांस के डंडा से पैरो एवं पीठ मे अंधाधुन मारने लगा तभी नानी ने गाली गलौच करने लगी तब मैने उग्र होकर नानी को जान सहित मारने के नियत से घर में रखे पत्थर के लोढा से बॉये आंख के चेहरे मे 02-03 बार मारा जिससे उसके दोनों पैरों एवं चेहरा से खून निकलने लगा। मेरे द्वारा डण्डा एवं लोढा से नानी घसनीन बाई को मारकर गंभीर चोट पहुंचाने से शाम तक खत्म हो गई थी।


मैंने जिस डण्डा एवं लोढ़ा से नानी को मारकर हत्या किया किया हूँ। उसे अपने कमरे मे खाट नीचे छुपाकर रखा हूँ। आरोपी द्वारा पेश करने से घटना कारित करने में प्रयुक्त डण्डा एवं लोढ़ा को जप्त किया गया है। 


आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने एवं धारा सदर का साक्ष्य पाये जाने से आरोपी जगन्नाथ पिता चैतुराम सतनामी उम्र 33 वर्ष साकिन ठनगन थाना डभरा को दिनांक 30.05.2021 को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। मुख्य आरोपी को अपराध कायमी के तुरन्त बाद गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

To Top