@नई दिल्ली(वेब डेस्क)//CNB Live News।।
साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास युवाओं के लिए भारतीय वायुसेना में ऑफिसर बनने का शानदार मौका है. वायुसेना ने एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 2021 के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
इस परीक्षा के जरिए भारतीय वायुसेना की फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन टेक्निकल) में ब्रांच में भर्तियां की जाएंगी. चयनित अभ्यर्थी को फ्लाइंग ऑफिसर रैंक पर कमीशन मिलेगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन एक जून से शुरू होगा.
अभ्यर्थी careerindianairforce.cdac.in और afcat.cdac.in पर जाकर 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इस भर्ती के जरिए 334 पद भरे जाएंगे. इन टेस्ट के लिए 20 से 26 वर्ष के युवा आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि एएफसीएटी परीक्षा साल में दो बार होती है. पहली परीक्ष्राा फरवरी में होती है. जबकि दूसरी का आयोजन अगस्त में किया जाता है. इस कोर्स की शुरुआत जुलाई 2022 में होगी.
वैकेंसी का विवरण :
कुल पद- 334
एएफसीएटी एंट्री-
एएफसीएटी एंट्री-
306, मेट्रोलॉजी एंट्री- 28, एनसीसी स्पेशल एंट्री- जारी किया जाना बाकी है.
आयु सीमा -
एएफसीएटी एंट्री-
20 वर्ष से 26 वर्ष, एनसीसी स्पेशल एंट्री- 20 वर्ष से 24 वर्ष, मेट्रोलॉजी एंट्री- 20 वर्ष से 26 वर्ष तक
आवेदन शुल्क -
एएफसीएटी एंट्री-
250 रुपये. एनसीसी स्पेशल एंट्री और मेट्रोलॉजी के लिए आवेदन नि:शुल्क है.
इतना मिलेग वेतन-
चयनित अभ्यर्थियों को मैट्रिक्स लेवल 10 के मुताबिक 56100 रुपये प्रति माह से लेकर 110700 रुपये प्रति माह तक वेतन मिलेगा.
शैक्षणिक योग्यता :
फ्लाइंग ब्रांच - 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास, 12वीं में मैथ्स व फिजिक्स विषय होना जरूरी एवं
60 फीसदी मार्क्स के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या 60 फीसदी मार्क्स के साथ बीई/बीटेक डिग्री.
शैक्षणिक योग्यता :
फ्लाइंग ब्रांच - 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास, 12वीं में मैथ्स व फिजिक्स विषय होना जरूरी एवं
60 फीसदी मार्क्स के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या 60 फीसदी मार्क्स के साथ बीई/बीटेक डिग्री.
ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) ब्रांच -50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास, 12वीं में मैथ्स व फिजिक्स विषय होना जरूरी एवं
इंजीनियरिंग में चार वर्षीय डिग्री/इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएशन.
ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल)- 12वीं पास एवं 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन.
मेट्रोलॉजी - अंकों के साथ 12वीं पास एवं साइंस स्ट्रीम/मैथ्स/स्टैट्स/ज्योग्राफी/कंप्यूटर एप्लीकेशन/एनवायरमेंट साइंस/एप्लाइड फिजिक्स/ओशियनोग्राफी/मेट्रोलॉजी/एग्रीकल्चर मेट्रोलॉजी/इकोलॉजी एंड एनवायरनमेंट/जियो फिजक्स/एनवायरनमेंटल बायोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री.