70 साल पुराने कुएं से किया गया 05 फीट के कोबरा सांप का रेस्क्यू... स्नैक मैन का एक और कारनामा...

70 साल पुराने कुएं से किया गया 05 फीट के कोबरा सांप का रेस्क्यू... स्नैक मैन का एक और कारनामा...

@अंबिकापुर//अविनाश यादव।।
शहर सहित जिलेभर में सांपों का रेस्क्यू कर अपनी अलग पहचान बना चुके सत्यम द्विवेदी ने आज शहर से लगभग 12 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम चिखलाडीह में अपने सहयोगी के साथ पहुंचकर 70 साल पुराने कुएं से 5 फीट के कोबरा सांप का रेस्क्यू किया। सांप पकड़नने के लिये कुएं में उतरे सत्यम की बहादुरी को देखने पूरा गांव खेत में बने कुएं के इर्द-गिर्द इकट्ठा हो गया था।


मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह सत्यम को फोन पर जानकारी मिली कि चिखलाडीह ग्राम में स्थित एक पुराने कुएं में बड़ा सा कोबरा सांप गिर गया है तथा ग्रामीण उसे मारने पर अमादा हैं। फोन पर मिली जानकारी के बाद सत्यम उसे रेस्क्यू करने के लिये चिखलाडीह पहुंचे जहां उन्होनें देखा कि कुएं के पास ग्रामीण ईंट-पत्थर आदि लेकर उसे मारने की तैयारी में थे। किसी तरह सत्यम तथा उनके साथी ने ग्रामीणों को समझाया तथा अपने काम को पूरा करने के लिये उनसे सहयोग मांगा।

ग्रामीणों से सहयोगात्मक आश्वासन मिलने के बाद सत्यम ने लगभग 30 फीट गहरे कुएं में उतरने का फैसला किया मगर कुएं में उतरने का कोई साधन नहीं मिलने से एक बार वे भी कतरा गये। 

ग्रामीणों द्वारा रस्सी तथा अन्य जुगाड़ से सत्यम को कुएं में उतारा गया, सत्यम को भीतर आता देख सांप कुएं में ही कहीं जाकर छिप गया, लगभग आधे घंटे के इंतजार के बाद भी जब वह तल पर नहीं आया तो सत्यम वापस बाहर आ गये, इस बीच सांप फिर से तल पर आ गया जिसे तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सत्यम ने अपने काबू में ले लिया। सत्यम के इस रेस्क्यू अभियान को देखने के लिये पूरा गांव जमा हो गया था और सांप की जान बचाने के बाद सभी ने जमकर तारीफ की। 

सांप को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद सत्यम ने ग्रामीणों को समझाया कि आगे से गांव में सांप निकलने पर वे उसे मारें नहीं बल्कि उनके मोबाईल पर सूचित करें। ग्रामीणों से मिले आश्वासन के बाद सत्यम तथा तरूण ने सांप को गांव से दूर ले जाकर उसे मुक्त कर दिया।
To Top