@सूरजपुर//शशि रंजन सिंह।।
जिलें के ओड़गी ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत धरसेड़ी में शनिवार शाम कूप निर्माण के दौरान मिट्टी धसने से 3 मजदूरों की मौत हो गई है।
सूरजपुर : कूप निर्माण के दौरान मिट्टी धसने से 3 मजदूरों की मौत, रेस्क्यू कार्य जारी
सूरजपुर । जिलें के ओड़गी ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत धरसेड़ी में शनिवार शाम कूप निर्माण के दौरान मिट्टी धसने से 3 मजदूरों की मौत हो गई है। तीन मजदूरों को बाहर निकाला गया है। घटना स्थल में रेस्क्यू कार्य जारी है।
बताया जा रहा है की कूप निर्माण में कुल 13 मजदूर काम कर रहे थें। इनमें से 6 मजदूर कुएं में नीचे थे, जबकि सात मजदूर कुएं के ऊपर काम कर रहे थे. करीब पांच बजे अचानक कुएं की मिट्टी धंसने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। वहीं तीन मजदूर किसी तरह कुएं से बाहर निकलने में सफल रहे ।
जानकारी के अनुसार यह कूप निर्माण मनरेगा योजना के तहत् कराया जा रहा था। ठेकेदार द्वारा जेसीबी मशीन से खुदाई कराया गया था जिसकी मिट्टी बगल में ही रखा गया था जो कुए की धंसने की वजह बन गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने अंबिकापुर की SDLF की टीम को और SECL की आपदा प्रबंधन टीम को भी मौके के लिए रवाना कर दिया है। रेस्क्यू टीम रात 8 बजे घटना स्थल पहुंच रेस्क्यू शुरू कर दिया है। मौके पर कलेक्टर व एसपी समेत जिले के प्रशासनिक टीम मौजूद हैं।
सूरजपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने बताया की हमारी पहली प्राथमिकता दबे हुए मजदूरों को बचाना है। उसके बाद जांच की जाएगी और दोषियों पर कारवाई की जाएगी।