पुसा में पंचायतों (Panchayat) के कामकाज को नौकरशाही के हवाले करनें का फैसला होगा अलोकतांत्रिक :- माले

पुसा में पंचायतों (Panchayat) के कामकाज को नौकरशाही के हवाले करनें का फैसला होगा अलोकतांत्रिक :- माले

@समस्तीपुर//CNB Live News।।
पंचायत को नौकरशाहों के हाथ में सौंपने के खिलाफ व सरकार के इस कदम को अलोकतांत्रिक बताते हुए राज्यव्यापी विरोध दिवस के तहत भाकपा-माले के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के महमदा व दक्षिणी हरपुर में हाथों में पोस्टर लिए प्रदर्शन कर विरोध दिवस मनाया। इसका नेतृत्व भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने किया। 
          
इस दौरान भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि पंचायत लोकतंत्र की बुनियादी इकाई है। 15 जून को पंचायतों का कार्यकाल खत्म हो रहा है। सरकार अध्यादेश लाकर पंचायतों के तमाम अधिकार नौकरशाही को सौंपना चाह रही है। यह पूरी तरह से आत्मघाती कदम साबित होगा। 

उन्होंने आगे कहा कि कोरोना महामारी के आलोक में पंचायत चुनाव स्थगित होने के कारण आगामी चुनाव तक त्रिस्तरीय पंचायती प्रतिनिधियों का वैकल्पिक तौर पर कार्यकाल 6 माह और विस्तारित किया जाए जिससे कि पंचायत स्तर पर कोरोना प्रबंधन के साथ-साथ विकास कार्यों का बेहतर समन्वय के साथ क्रियान्वयन हो सके। 

मौके पर खेग्रामस प्रखंड सचिव सुरेश कुमार, आइसा प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार,माले प्रखंड कमिटी सदस्य महेेेश सिंह के अलावा मो० रियाज, मो० नौशाद, अनमोल कुमार, गुड़िया राय,मंजूू देवी, सुनिता देवी इत्यादि मौजूद थीं।
To Top