58 वर्ष की आयु में पंडित नेहरू बाल मंदिर स्कूल लखनपुर के संस्थापक का हुआ निधन... क्षेत्र में पसरा शोक...

58 वर्ष की आयु में पंडित नेहरू बाल मंदिर स्कूल लखनपुर के संस्थापक का हुआ निधन... क्षेत्र में पसरा शोक...

@लखनपुर//सत्यम साहू।।
पंडित नेहरू बाल मंदिर स्कूल लखनपुर के संस्थापक और शिक्षा के क्षेत्र में विशेष रूचि रखने वाले सम्मानीय शिक्षक मोहम्मद नासिर (गुरुजी) का कल रात देहांत हो गया वे लगभग 58 वर्ष आयु के थे उनका अंतिम संस्कार स्थानिक कब्रिस्तान में किया गया, वे अपने पीछे दो पुत्र और 2 पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर गए जिससे परिवार सहित नगर में भी शोक का माहौल व्याप्त है।
To Top