राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 8 महीनें की गर्भवती महिला और पेट में पल रहे शिशु की मौत... शव ले जाने के लिए नहीं मिला सरकारी वाहन...

राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 8 महीनें की गर्भवती महिला और पेट में पल रहे शिशु की मौत... शव ले जाने के लिए नहीं मिला सरकारी वाहन...

@बलरामपुर//कमल चन्द साहू।।
महिला के साथ उसके पेट मे पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई है वह 8 महीने के गर्भ से थी। महिला का नाम गजकुमारी है और वह ग्राम पंचायत कोरगी अमदरी की रहने वाली थी मंगलवार को सुबह महिला के परिजन तबियत खराब होने पर उसे समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इलाज कराने लेकर पहुंचे थे यहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर उसे अम्बिकापुर के लिए रेफर कर दिया और जैसे ही महिला को 108 एम्बुलेंस में बिठाया गया उसकी मौत हो गई। महिला को सर्दी बुखार भी था और सांस लेने में दिक्कत भी थी लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव थी। फिलहाल महिला की मौत किस कारण से हुआ है जांच के बाद पता चल पायेगा।

शव वाहन नही होने से परिजन रहे परेशान:-
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शव वाहन नही होने से परिजनों को आये दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शव वाहन के न होने से निजी वाहन की व्यवस्था करने परिजनों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।
To Top