प्रेमी के घर 19 वर्षीय प्रेमिका नें खुद पर लगा ली आग... मौके पर हो गई दर्दनाक मौत...

प्रेमी के घर 19 वर्षीय प्रेमिका नें खुद पर लगा ली आग... मौके पर हो गई दर्दनाक मौत...

@वाड्रफ़नगर//CNB Live News।। 
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र में प्यार में खौफनाक कदम उठाने का मामला सामने आया है. दो साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद तैश में आकर प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पहुंचकर खुद को आग के हवाले कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

घटना के बाद पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक वाड्रफनगर पुलिस चौकी के ग्राम पंचायत रामनगर में 19 वर्षीय सुमित्रा आयाम अपने प्रेमी संजय कुमार देवांगन (23 वर्ष) के घर आई थी। 

मिलने के बाद दोनों बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि प्रेमिका ने घर में रखे मिट्टी तेल को खुद के ऊपर डालकर आग लगा ली. इस आगजनी में बुरी तरह झुलस गई. उसने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया।
To Top