@बलरामपुर//CNB Live News।।
जिले के अपर कलेक्टर (ADM) रहे विजय कुजूर का कल देर शाम निधन हो गया है. वे कोरोना से संक्रमित थे, जिसके बाद उनका उपचार अम्बिकापुर के निजी अस्पताल में जारी था. इसी बीच 24 मई की देर शाम को कोरोना से उनकी मौत हो गई।
बता दें कि राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रहे श्री कुजूर पिछले महीने ही बलरामपुर अपर कलेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. श्री कुजूर ने दंतेवाड़ा व जशपुर जिले में भी अपर कलेक्टर के पद पर सेवा दी थी. वही उनके निधन के बाद से जिले के प्रशासनिक अमले में शोक की लहर दौड़ गई है, अभी हालही में वे अपनी 37 वर्षों की सेवा के बाद रिटायर्ड हुए थे।