37 साल की जेसिका ने दो साल पहले मर्द से औरत बनने का फैसला किया था. इसके बाद उसने अपनी बॉडी की सर्जरी पर पानी की तरह पैसा बहा दिया. बूब्स जॉब के अलावा इसने बम हिप्स इम्प्लांट्स करवाए. साथ ही अपने सिर के शेप की भी सर्जरी करवाई. इसके बाद भी जब उसे अधूरापन लगा तो उसने अपने प्राइवेट पार्ट्स भी औरत की तरह बनवा लिए. अब जेसिका का कहना है कि उसकी बॉडी सारे सर्जरी के बाद उबर गई है और अब वो सेक्स के इसलिए लिए एक पार्टनर की तलाश कर रही है.
17 साल की उम्र से करवा रही है सर्जरी :
मर्द कर रहे हैं सोने का ऑफर :
जेसिका ने अब खुलासा किया है कि वो अपने लिए परफेक्ट पार्टनर ढूंढ रही है. हालांकि, उसे सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सेक्स के लिए ऑफर दिया है. इसके बदले वो जेसिका को अच्छा-खासा अमाउंट भी देने को तैयार है लेकिन जेसिका यूं ही किसी के साथ अपनी वर्जिनिटी लूज नहीं करना चाहती. उसने बताया कि वो अपने परफेक्ट पार्टनर का इन्तजार करेगी. अगर उसे कोई ढंग का लड़का नहीं मिला तो वो कुंवारी ही रहना पसंद करेगी.