@ राजनांदगांव// सीएनबी लाइव न्यूज़।।
देश हित और समाज के प्रति रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार द्वारा चलाए जा रहे 43 प्रकार के अभियान
प्रदेश संगठन लिकेश्वर सिन्हा एवं संयोजक नागेश यदु के अनुशंसा प्रदेश प्रमुख दीपक देवांगन प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभान जंघेल जिला प्रभारी लव कुमार साहू,जिला प्रमुख गोविंदा सेन और ज़िला अध्यक्ष खिलेन्द सिन्हा के दिशा निर्देश में छात्र युवा मंच के जिला मंत्री होंगे।
देखिए किन को कहा स्थान मिला...
1 शीतल वर्मा(कल्याणपुर)
2 पंकज प्रजापति (भाटागांव)
3 हितेंद्र कनोजे (अण्डी)
4 दीनबंधु यदु (सलोनी)
5 संत कुमार सिन्हा (बिल्हरी)
अभियान में जोड़ा जा रहा है साथ ही ऊर्जावान सदस्यो को पदाधिकारी भी नियुक्त किया गया है ।
छात्र युवा मंच परिवार एक ऐसा संगठन है जो कि छात्रों सॆ प्रारंम्भ होकर युवाओं तक पहुँच कर एक मंच प्रदान करना छात्र युवा मंच कहलाया हैं ।
छात्र युवा मंच परिवार में बिना राजनीति के लोगों की सहायता एवं उसकी हर एक संभव मदद करना छात्र युवा मंच का प्रमुख उद्देश्य है |
प्रदेश स्तरीय कार्यकर्त्ताओं ने सभी पद अधिकारी को बधाईयाएवं शुभकामनाएं प्रेषित किये |