Raipur : कोरोना वैक्सीन की कीमत पूरे देश में एक समान हो-प्यारे लाल साहू

Raipur : कोरोना वैक्सीन की कीमत पूरे देश में एक समान हो-प्यारे लाल साहू

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ रायपुर// सीएनबी लाइव न्यूज़।।
*केंद्र एवं राज्यों के लिए वैक्सीन की अलग-अलग कीमत पर जिला कांग्रेस ने उठाए सवाल...

*छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के फ्री में वैक्सीन लगाने के निर्णय को कांग्रेस महामंत्री ने सराहा...

जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के महामंत्री प्यारे लाल साहू ने केन्द्र सरकार से मांग की है की देश के सभी लोगों को निशुल्क वैक्सीन लगाई जाए उन्होंने यह भी मांग की है कि कोरोना वैक्सीन की कीमत पूरे देश में एक समान  होनी चाहिए। 

श्री साहू ने कहा कि देश में कोरोना वैक्सीन का दाम केन्द्र और राज्य सरकारों व निजी अस्पतालों के लिये एक समान न होकर अलग अलग निर्धारित करने के मामले में भारत सरकार को दखल देने की जरूरत है। इस मामले में एकरूपता वाली राष्ट्रीय नीति बनाकर उस पर अमल करने  की मांग की।

 उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार के निर्देश पर वैक्सीन कंपनी द्वारा एक ही वैक्सीन पर तीन अलग-अलग मूल्य निर्धारित किए जाने पर केंद्र पर जोरदार हमला भी बोला उन्होंने कहा कि साल भर से कोरोना के प्रकोप के चलते राज्यों एवं आम लोगों की आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं है यह भली भांति जानते हुए भी केंद्र ने 18 से 45 साल के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए राज्यों एवं लोगों के मत्थे डाल दिया है ऊपर से वैक्सीन का जो मूल्य निर्धारित किया है उसमें भारी विरोधाभास है जो राज्य सरकार के लिए 400 और निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपए का भारी-भरकम अतिरिक्त बोझ डाला गया है जो कि कतई उचित नहीं है।

श्री साहू ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 18 से 45 साल के लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाने के निर्णय का सराहनीय करते हुए कहा की मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने  आपदा काल में संवेदनशीलता एवं मानवता का परिचय देते हुए मसीहा बनकर सामने आए हैं जो निश्चित ही अभिनंदनीय एवं सराहनीय है।

To Top