@दंतेवाड़ा//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से बड़ी खबर सामने आई है| नक्सलियों ने भांसी और बचेली के बीच पैसेंजर ट्रेन को रोक लिया है. नक्सलियों ने ट्रेन को करीब आधे घंटे से ज्यादा समय तक जंगल में रोके रखा है. ट्रेन में मौजूद यात्रियों के हाथों में 26 अप्रैल को भारत बंद का पर्चा थमा दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हथियार बंद नक्सलियों के पास वाकी-टॉकी भी है| नक्सलियों में महिला नक्सली भी शामिल हैं. जंगल के बीच में पैसेंजर ट्रेन अभी भी रुकी हुई है| ट्रेन में सभी जगह पर्चे लगा दिए है।
नक्सलियों ने जिस पैसेंजर ट्रेन को रोके रखा है. उसमें कई यात्रियों के बैठे होने की जानकारी मिल रही है| जिन्हें नक्सलियों ने अपने कब्जे में रखा है. हालांकि सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
इस घटना की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने पुष्टि की है. सूचना मिलने के बाद एसपी ने मौके पर डीआरजी के जवानों को रवाना कर दिया है. ट्रैन में मौजूद पैसेंजरों को सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा।