35 साल की महिला ने आरोप लगाया है कि उसका भतीजा पिछले चार वर्षों से शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। ढाई वर्ष से भतीजा विदेश चला गया था। बीते 17 मार्च को लौटा तो महिला ने भतीजे से शादी के लिए कहा तो वह मुकर गया। ग्रामीणों के मुताबिक महिला तीन बच्चों की मां है। खपड़हवा चौकी पुलिस ने महिला की शिकायत पर भतीजे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
हिरासत में लिए गए युवक का कहना है कि उसका चाची के साथ संबंध विदेश जाने के पूर्व था। लेकिन शादी के लिए कभी कोई बात नहीं हुई। युवक के परिजन का आरोप है कि चाची से छुटकारा दिलाने के लिए क्षेत्रीय दारोगा रुपये की मांग कर रहा है। हालांकि प्रभारी निरीक्षक विनोद अग्निहोत्री का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है, जबकि क्षेत्रीय दारोगा अरविंद यादव का कहना है कि महिला की तहरीर पर युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।