स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 89,129 नए मरीज सामने आए, जबकि 714 लोगों की मौत कोरोना के चलते हो गई। कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 44,202 रही। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले साल 20 सितंबर को 92,605 संक्रमित मरीज मिले थे, जिसके बाद अब पहली बार संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 90 हजार के पास पहुंचा है। पिछले 24 दिनों से सक्रिय मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। वर्तमान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6,58,909 हैं।
महाराष्ट्र और केरल में कोरोना के बढ़ते मामले बेहद डरा रहे थे, लेकिन अब अन्य राज्यों में भी यह महामारी तेजी से पांव पसारती जा रही है। महाराष्ट्र समेत आठ राज्य ऐसे हैं, जहां कुल मरीजों के 81.42 फीसद मरीज हैं। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या अचानक से बढ़ी है। महाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर सर्वाधिक 47,913 नए मामले मिले हैं, जिसके चलते कई इलाकों में स्मार्ट लॉकडाउन भी लगाया जा रहा है।
वहीं छत्तीसगढ़ की बात करें तो कलस्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज 5,818 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 1,172 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 3,23,201 व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 36,312 है।