@ रायपुर// सीएनबी लाइव न्यूज़।।
सरकार के वादाखिलाफी से नाराज पर स्वास्थ्य संयोजक प्रदेश कि जनता के साथ , जूम बैठक में लिया गया हडताल स्थगित करने का निर्णय दूर्ग जिले में पदस्थ आर एच ओ जी.एस. राव के ईलाज के अभाव मे हुए निधन से स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ छ.ग. सरकार के खिलाफ बिफर गए है , प्रदेश के कोरोना योद्धा स्वास्थ्य संयोजकों द्वारा प्रदेश के हालात को देखते हुए सरकार के वादाखिलाफी से नाराज होते हुए , एवं वर्तमान परिस्थिति अनुसार हडताल स्थगित करके जनता कि सेवा करने का निर्णय लिया , और महामारी के दौरान कोविड टीकाकरण , कोविड जांच , कॉटैक्ट ट्रेंसिग , सर्वे और महामारी से प्रभावित लोगो कि सेवा का कार्य जारी रखा है और कर्तव्यों का पालन करते हुए स्वयं महामारी के चपेट में आ रहे है । प्रदेश में अब ऐसी स्थिति आ गई है कि कोरोना योद्धा ईलाज के लिए गुहार लगाते हुए मर जाता है जो कि जिले के विभागीय अधिकारीयों के लिए शर्म कि बात है , स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संध दूर्ग जिले के कोरोना योद्धा के ईलाज कि व्यवस्था न करने वाले जिम्मेदार अधिकारी कि तत्काल निलंबन कि मांग करता है । संघ के प्रांताध्यक्ष टारजन गुप्ता एवं प्रदेश सचिव प्रवीण ने बताया कि कांग्रेस सरकार घोषणा पत्र में शामिल स्वास्थ्य संयोंजको कि वेतनविसंगति दूर करना तो दूर कोरोना भत्ता और वेतनवृद्धि कि घोषणा करके पीछे हट गई है , यहां तक कि विभागीय पदोन्नति तक स्वास्थ्य संयोजको को नही मिल पा रही है । संघ के उपप्रांताध्यक्ष मिर्जा कासिम बेग और महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सरोज बाघमार ने प्रदेश सरकार से मांग कि है कि कोरोना योद्धाओं के ईलाज के लिए अलग से विशेष व्यवस्था होनी चाहिए , जिससे उनकी जान बचाई जा सके साथ ही कोरोना योद्धाओं के महामारी से निधन होने पर 50 लाख कि बीमा राशि प्रदान किया जाना चाहिए , ताकि कर्मचारी और उसका परिवार असहाय न हो । स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के महामंत्री आर.के.अवस्थी , मीडिया प्रभारी हरिश सन्नाट , एव के रिजवी ने कहा कि सरकार जिले के अधिकारियों को करोडो का बजट दे रही है किन्तु जिले के अधिकारी कर्मचारीयों को संसाधन और सुरक्षा उपलब्ध कराने के बजाय अपनी जेब भरने में लगे हुए है , और आपदा मे अवसर भुनाने मे लगे हुए है । शासन - प्रशासन को कोरोना योद्धाओं के सुरक्षा एवं समस्याओं का समाधान करनी चाहिए . यदि शासन - प्रशासन का रवैया कर्मचारीयों के प्रति ऐसा ही रहा तो स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ प्रदेश के हजारो कोरोना योद्धाओं के साथ सरकार के खिलाफ वृहत स्तर पर आंदोलन करेगा ।