@ कांकेर// सीएनबी लाइव न्यूज़।।
छात्र युवा मंच रचनात्मक एवं सकारात्मक कार्य के नाम से जाने जाने वाले संगठन जो कि छत्तीसगढ़ में नहीं अपितु अन्य राज्यों में भी इनका संगठन चल रहा है।
छात्र युवा मंच प्रदेश संयोजक नागेश यदु, संगठन लिकेश्वर सिन्हा, प्रदेश प्रमुख दीपक देवांगन, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभान जंघेल, एवं विभाग प्रमुख अगेश्वर वर्मा इत्यादि सदस्यों एवं पदाधिकारियों के द्वारा छात्र युवा मंच कांकेर के सदस्य विप्रोजीत मंडल के पिता संजय मंडल का कुरोना महामारी के चलते स्वर्गवास हो गए। इस विषम परिस्थिति पर छात्र युवा मंच के संयोजक समस्त पदाधिकारियों ने ऑनलाइन व्हाट्सएप ग्रुप और कॉलिंग के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित किए।
कांकेर जिले के पदाधिकारियों के द्वारा
छात्र युवा मंच के कांकेर जिला अध्यक्ष नीलकमल बड़ाई एवं प्रदेश महामंत्री प्रंसजीत सरकार, पखांजूर शहर अध्यक्ष अनिमेष चौधरी एवं समस्त कांकेर जिला के पदाधिकारी ने पहुंचकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किए।
छात्र युवा मंच एक संगठन ही नहीं एक परिवार है
छात्र युवा मंच एक संगठन ही नहीं अपितु एक परिवार की तरह इस संगठन में कार्य किया जाता है। इस संगठन की किसी भी सदस्य को कोई भी अवश्य कथा एवं कमी महसूस पढ़ने पर छात्र युवा मंच सर्वप्रथम सदस्यों को अपनीी अमूल्य योगदान देते हैं चाहेेे वे किसी भी रक्तदान करना इत्यादि निस्वार्थ सेवा संगठन के सदस्यों को भरपूर मिलता है।